येहुदी मेनुहिन

भारतपीडिया से

साँचा:Infobox musical artist येहुदी मेनुहिन, बेरॉन मेनुहिन, (२२ अप्रैल १९१६ - १२ मार्च १९९९) एक सुप्रसिद्ध वायलिन वादक और प्रस्तोता (कन्डक्टर) थे, जिन्होंने अपना ज्यादातर कला जीवन यूनाईटेड किंगडम में बिताया। यहूदी माता-पिता के इस संतान का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था, लेकिन १९७० में स्विट्जरलैंड के नागरिक और १९८५ में यूनाईटेड किंगडम की नागरिकता ले ली। इन्हें सामान्यतः बीसवीं सदी के महानतम वायलिनवादकों में माना जाता है।