More actions
साँचा:Infobox sport जल पोलो (वाटर पोलो) पानी में खेला जाने वाला एक प्रतिस्पर्धी खेल है जिसे ७-७ सदस्यों वाली दो टीमें खेलतीं हैं। दोनों ही टीमों का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ गोल दागना होता है। खेल के दौरान कोई भी खिलाड़ी अपने पाँव को ज़मीन पर नहीं लगा सकता।