मेनू टॉगल करें
Toggle personal menu
लॉग-इन नहीं किया है
Your IP address will be publicly visible if you make any edits.

विजय आनन्द

भारतपीडिया से

साँचा:ज्ञानसन्दूक अभिनेता विजय आनन्द (22 जनवरी 1934–23 फ़रवरी 2004) हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता,निर्माता,पटकथा-लेखक,निर्देशक और सम्पादक थे। उन्होंने गाइड (1965) और जॉनी मेरा नाम (1970) फ़िल्मों में अपना योगदान दिया। वो गुरदासपुर (पंजाब ) में जन्मे थे। चेतनआनन्द,देव आनन्द, विजय आनन्द के भाई थे।

व्यक्तिगत जीवन

विजय आनंद अपनी फिल्मों के गानों के लिए जाने जाते थे, वह अपने गाने कुछ ऐसे फिल्माया करते थे की देखनेवाले पर जादू छोड़ जाए. गाइड तथा तीसरी मंजिल जैसी फिल्मों के गाने इसी बात का सबूत हैं .

प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1984 हम रहे ना हम
1981 घुंघरू की आवाज़ ठाकुर रंजीत सिंह
1978 मैं तुलसी तेरे आँगन की
1973 छुपा रुस्तम
1973 हिन्दुस्तान की कसम
1972 डबल क्रॉस
1971 तेरे मेरे सपने
1960 काला बाज़ार

बतौर लेखक

वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
1973 बलैक मेल
1963 तेरे घर के सामने
1960 काला बाज़ार

बतौर निर्देशक

वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
1988 मैं तेरे लिये
1982 राजपूत
1980 राम बलराम
1976 बुलेट
1973 छुपा रुस्तम
1973 बलैक मेल
1971 तेरे मेरे सपने
1970 जॉनी मेरा नाम
1968 कहीं और चल
1967 ज्वैलथीफ
1966 तीसरी मंज़िल
1965 गाइड
1963 तेरे घर के सामने
1960 काला बाज़ार
1957 नौ दो ग्यारह

नामांकन और पुरस्कार

पुरस्कार एवं सम्मान

फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार

सन्दर्भ

साँचा:टिप्पणीसूची

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखन पुरस्कार साँचा:फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार साँचा:Authority control