More actions
विज्ञान कथा हिन्दी की विज्ञानकथाओं को समर्पित एकमात्र त्रैमासिक पत्रिका है जो भारतीय विज्ञान कथा लेखक समिति फैज़ाबाद के तत्वावधान में यह विगत बारह वर्षों से अनवरत रूप से प्रकाशित हो रही है। इसके मुख्य सम्पादक हैं डॉ॰राजीव रंजन उपाध्याय हैं, जबकि डॉ॰अरविन्द मिश्र व श्री हरीश गोयल सह सम्पादक हैं। इसका प्रथम अंक नवम्बर 2002 में प्रकाशित हुआ था।
अरविंद मिश्र, अरविन्द दुबे, देवेन्द्र मेवाड़ी, राजीव रंजन उपाध्याय, जाकिर अली रजनीश, हरीश गोयल, शुकदेव प्रसाद, जीशान हैदर जैदी, मनीष मोहन गोरे, साबिर हुसैन, कल्पना कुलश्रेष्ठ, अमित कुमार, बुशरा अलवेरा, मनोज पटैरिया, इरफ़ान ह्यूमन, डॉ॰ शशि सिंह, विनीता सिंघल, विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी ,प्रज्ञा गौतम पत्रिका के प्रमुख लेखकों में हैं।