सामग्री पर जाएँ

"पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़": अवतरणों में अंतर

छो
सम्पादन सारांश नहीं है
छोNo edit summary
छोNo edit summary
पंक्ति ६४: पंक्ति ६४:


मुशर्रफ के शासनकाल के समय '''"तीसरा मार्ग"''' की वैश्विक लोकप्रियता में केन्द्र-वामपन्थी PPP और केन्द्र-दक्षिणपन्थी PML-N का प्रभाव कम हुआ जिससे पाकिस्तान में एक नये राजनीतिक गुट का उदय हुआ। जो कि स्वयं को ''“मध्यमार्गी"'' कहता था। मुशर्रफ़ की अध्यक्षता के बाद PML-Q का पतन आरम्भ हुआ, तो अधिकतर मध्यमार्गी मतदाताओं ने PTI को मतदान करना चालू कर दिया। PTI के लिए सोने पर सुहागा तो यह हो गया कि ठीक उसी समय PPP की लोकप्रियता भी घटने लगी थी क्योंकि यूसुफ़ रज़ा गिलानी को निरर्हित घोषित कर दिया गया था। इसके लोकलुभावने वादों तथा लोकप्रियता के चलते पञ्जाब और खैबर-पख्तूनख्वा में इसके मतदाताओं की सङ्ख्या बढ़ने लगी थी।
मुशर्रफ के शासनकाल के समय '''"तीसरा मार्ग"''' की वैश्विक लोकप्रियता में केन्द्र-वामपन्थी PPP और केन्द्र-दक्षिणपन्थी PML-N का प्रभाव कम हुआ जिससे पाकिस्तान में एक नये राजनीतिक गुट का उदय हुआ। जो कि स्वयं को ''“मध्यमार्गी"'' कहता था। मुशर्रफ़ की अध्यक्षता के बाद PML-Q का पतन आरम्भ हुआ, तो अधिकतर मध्यमार्गी मतदाताओं ने PTI को मतदान करना चालू कर दिया। PTI के लिए सोने पर सुहागा तो यह हो गया कि ठीक उसी समय PPP की लोकप्रियता भी घटने लगी थी क्योंकि यूसुफ़ रज़ा गिलानी को निरर्हित घोषित कर दिया गया था। इसके लोकलुभावने वादों तथा लोकप्रियता के चलते पञ्जाब और खैबर-पख्तूनख्वा में इसके मतदाताओं की सङ्ख्या बढ़ने लगी थी।
== इतिहास ==
=== स्थापना तथा प्रारम्भिक दिन ===
इमरान खान ने २५ अप्रैल १९९६ को [[लाहौर]] में सामाजिक-राजनीतिक आन्दोलन (Socio-political movement) के रूप में PTI की स्थापना की। इमरान खान के नेतृत्व में PTI की पहली केन्द्रीय कार्यकारी समिति बनी। जिसमें नईम-उल हक, एहसान राशिद, हफीज खान, मोवहिद हुसैन, महमूद अवान, नाउशेरवान बर्की को संस्थापक सदस्यों के रूप में सम्मिलित किया गया।
२००७ में बेनजीर भुट्टो की हत्या और सउदी अरब से नवाज़ शरीफ़ के लौपने के पश्चात् राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर निर्वाचन करवाने के दबाव बढ़ने लगा। '''सर्व दलीय लोकतान्त्रिक आन्दोलन'''  में जुड़ने के पश्चात् PTI ने सैन्य शासन का विरोध करना चालू किया और २००८ के महानिर्वाचनों में '''पाकिस्तान पीपल्स पार्टी''' की जीत हुई, किन्तु PTI ने इन निर्वाचनों का यह कहकर विरोध किया कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने इनमें धाँधली की है।
PTI ने नवम्बर और दिसम्बर २००८ में सदस्यता अभियान चलाया और १,५०,००० नये सदस्यों को अपने दल में जोड़ा।
२,९८१

सम्पादन