More actions
शाह अब्दुल हामिद, एक बांग्लादेशी राजनेता थे। वे बांग्लादेश अवामी लीग से संबंधित थे। उनका जन्म 1900 को रंगपपुर जिता के गोबिन्दगंज के खाल्सी गाँव में हुआ था। उनके पिता व माता का नाम, क्रमशः हाजी अब्दुल गफूर शाह और रहीमा खातून था। वे अप्रैल 10, 1972 से मई 1, 1972 तक बांग्लादेशी संसद के अध्यक्ष रहे थे।