मेनू टॉगल करें
Toggle personal menu
लॉग-इन नहीं किया है
Your IP address will be publicly visible if you make any edits.

शुष्क मुख

भारतपीडिया से

शुष्क मुख (Xerostomia) एक विकार है जिसमें मुख में नमी की कमी या सूखापन होने लगता है। यह लार की संरचना बदलने के कारण हो सकता है या लार के कम बनने के कारण। यह अधिक उम्र के लोगों में अधिक देखने को मिलता है।

लक्षण

  • दन्तक्षरण
  • स्वाद तथा गन्थ का परिवर्तन
  • दाँतों का अम्ल क्षरण (एसिड इरोजन)
  • सांस की दुर्गंध
  • मुख में जलन (बिना किसी अन्य कारण के)
  • निगलने में कठिनाई
  • जीभ का तालु से सट जाना, या अओठों का आपस में सत जाना - इससे बात करने में समस्या आती है।
  • बोलते समय और खाते समय बार-बार पानी पीने की आवश्यकता
  • सूखे या फटे ओठ
  • प्यास लगना

इन्हें भी देखें