More actions
संगीता पेंडुरकर भारत की एक प्रमुख महिला उद्यमी हैं। वर्तमान में वे कैलोग्स इंडिया कंपनी इंडिया प्रा. लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।[१] वे कोका कोला की उपाध्यक्ष (रणनीतिक) रह चुकी हैं। उसके पूर्व वे एचएसबीसी मिड्ल इस्ट लिमिटेड से जुड़ी थी।[२]