More actions
साओ तोमे और प्रिन्सिपी अफ्रीका का एक देश है। Jo ek chota desh hei विषुवत रेखा इस देश से गुजरती है
इतिहास
भौगोलिक अवस्था
साओ तोमे एंड प्रिसिपे के द्वीप गैबॉन के उत्तर पश्चिमी तट से क्रमशः 300 व 250 किलोमीटर (190 व 160 मील) दूर, भूमध्य अटलांटिक महासागर और गिनी की खाड़ी में स्थित हैं, व मिलकर अफ्रीका के दूसरे सबसे छोटे देश का गठन करते हैं। दोनों द्वीप कैमरून ज्वालामुखी पर्वत श्रृंखला का हिस्सा हैं, जिसमें इक्वेटोरियल गिनी के दो द्वीप — दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित आन्नोबों द्वीप, उत्तर-पूर्व की ओर स्थित बिओको द्वीप — और गिनी की खाड़ी के तट पर स्थित माउंट कैमरून भी शामिल हैं। साँचा:Authority control