सिमोन पेग्ग
साँचा:Infobox actor सिमोन पेग्ग (साँचा:Lang-en) (जन्म सिमोन जॉन बकिंघम; १४ फ़रवरी १९७०) एक अंग्रेज़ अभिनेता, हास्य कलाकार, फ़िल्म निर्माता व निर्देशक है। उन्होंने स्टार ट्रेक में स्कॉटी की व मिशन: इम्पॉसिबल III और मिशन: इम्पॉसिबल - गोस्ट प्रोटोकॉल में बेंजी डन की भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने द एडवेंचर्स ऑफ़ टिनटिन में थोम्पसंस को आवाज़ दी है।