मेनू टॉगल करें
Toggle personal menu
लॉग-इन नहीं किया है
Your IP address will be publicly visible if you make any edits.

सुनिधि चौहान

भारतपीडिया से

साँचा:Infobox musical artist सुनिधि चौहान (जन्म निधी चौहान[१], १४ अगस्त १९८३) एक भारतीय पार्श्वगायिका है जो हिन्दी गीतों को गाने के लिए लोकप्रिय है। उन्होंने मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, असमिया और गुजराती फ़िल्मों में भी २००० से अधिक गीत गाए हैं।[२]

चौहान ने गायन की शुरुआत चार वर्ष की आयु से की[३] और एक स्थानीय टीवी मेज़बान ने उनकी इस प्रतिभा को देखा।[४] उन्हें प्रसिद्धी टेलिविज़न गायन प्रतियोगिता मेरी आवाज़ सुनो से मिली जिसमे जित के बाद उन्होंने पार्श्वगायन क्षेत्र में शस्त्र फ़िल्म से पदार्पण किया।[४]

उन्हें लोकप्रियता राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म मस्त से मिली जिसमे उन्होंने "रुकी रुकी सी ज़िंदगी" गीत गाया जो एक हीट गीत साबित हुआ। उन्हें कुल चौदह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों का नामांकन और तीन में जित हासिल हुई। उन्होंने दो स्टार स्क्रीन पुरस्कार, दो आइफा पुरस्कार और एक ज़ी सिने पुरस्कार जीते हैं।

सुनिधि ने 18 वर्ष की उम्र में बॉबी खान से शादी की। उनके इस निर्णय से उनका परिवार नाराज़ हुआ था। हालांकि, एक साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया। सुनिधि ने अप्रैल 2012 में, उनके लंबे समय से मित्र रहे संगीतकार हितेश सोनिक से विवाह कर लिया।[५]

चर्चित गीत

  • "रुकी रुकी"
  • "भूमरो"
  • "मेहबूब मेरे"
  • "धूम मचाले"
  • "कैसी पहेली"
  • "दीदार दे"
  • "बीड़ी जलइले"
  • "सोनिए"
  • "आजा नचले"
  • "डांस पे चांस"
  • "चोर बाजारी"
  • "शीला की जवानी"
  • "कमली"
  • "फट्टे तक नचना"
  • "बनी तेरी राधा"
  • "हट जा ताऊ"
  • "मसखरी"

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:Commonscat साँचा:फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार

साँचा:जीवनचरित-आधार