निक्स (उपग्रह)

भारतपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित २२:५३, २ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
हबल अंतरिक्ष दूरबीन द्वारा ली गई यम (प्लूटो) की तस्वीर में निक्स-समेत प्लूटो के तीनों उपग्रह नज़र आ रहे हैं

निक्स बौने ग्रह यम (प्लूटो) का एक उपग्रह है। इसकी खोज २००५ में हबल अंतरिक्ष दूरबीन द्वारा हुई थी। निक्स का अकार थोड़ा बेढंगा है (यानि गोल नहीं है)। इसके अकार का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन इसका व्यास (डायामीटर) ४६ किमी से १३७ किमी के बीच में है। २०१५ में प्लूटो का अध्ययन करने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा एक "न्यू होराएज़न्ज़" (हिंदी अर्थ: "नए क्षितिज") नाम का मनुष्य-रहित अंतरिक्ष यान भेजने की योजना है और आशा है के इस से निक्स के बारे में भी और ज्ञान मिलेगा।

रूप-रंग

जब निक्स पहली दफ़ा देखा गया तो उसमें प्लूटो की तरह लालिमा नज़र आई थी। लेकिन उसके बाद करे गए अध्ययन के अनुसार उसका रंग भूरा है।

अन्य भाषाओँ में

निक्स को अंग्रेज़ी में "Nix" लिखा जाता है।

इन्हें भी देखें