व्यंग-चित्रकार

भारतपीडिया से
2405:201:5c0c:8822:a109:7aab:8dac:d571 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित २३:०५, १० सितम्बर २०२० का अवतरण (→‎भारत के प्रसिद्द कार्टूनिस्ट: सुशील गोस्वामी भारत के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट रहे हैं ! इन्हें इस सूची में जोड़ा है ...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:आधार साँचा:विलय कार्टूनिस्ट या व्यंग चित्रकार उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसके चित्र हास्य या व्यंग पर आधारित होते हैं। कार्टूनिस्ट अपने चित्रों या कार्टून में व्यक्ति विशेष के चेहरे, हाव-भाव, चरित्र, वेश-भूषा, कथानक और संवाद के माध्यम व्यंग या हास्य का समायोजन करता है। कार्टूनिस्ट को कई श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है जैसे: समाचार पत्र या पत्रिका में कार्य करने वाले राजनैतिक कार्टूनिस्ट या सम्पादकीय कार्टूनिस्ट, कार्टून श्रंखला या कॉमिक स्ट्रिप बनाने वाले कार्टूनिस्ट, तथा एनिमेशन फिल्मों के लिए कार्य करने वाले कार्टूनिस्ट।

सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण को श्रध्द्दांजलि देता हुआ कार्टून (कॉमन मैन)

भारत के प्रसिद्द कार्टूनिस्ट

इन्हें भी देखें