कुणाल नय्यर

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:Infobox actor कुणाल नय्यर (जन्म ३० अप्रैल १९८१) एक भारतीय अभिनेता है।[१] उनकी परवरिश नई दिल्ली में हुई थी। 1999 में कुणाल नय्यर यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टलैंड से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद साल 2004 में हॉलीवुड फिल्म 'S.C.I.E.N.C.E' से कुणाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। वे सीबीएस के धारावाहिक द बिग बैंग थीअरी में राजेश कूथ्रापल्ली की भूमिका के लिए जाने जाते हैं।[२]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. "30 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं". मूल से 28 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जून 2018.
  2. "दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बने ये टीवी एक्टर". मूल से 28 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जून 2018.

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:जीवनचरित-आधार