तनाव (चिकित्सा)

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
Human brain (hypothalamus=red, amygdala=green, hippocampus/fornix=blue, pons=gold, pituitary gland=pink)

तनाव (Stress) मनःस्थिति से उपजा विकार है। मनःस्थिति एवं परिस्थिति के बीच असंतुलन एवं असामंजस्य के कारण तनाव उत्पन्न होता है। तनाव एक द्वन्द है, जो मन एवं भावनाओं में गहरी दरार पैदा करता है। तनाव अन्य अनेक मनोविकारों का प्रवेश द्वार है। उससे मन अशान्त, भावना अस्थिर एवं शरीर अस्वस्थता का अनुभव करते हैं। ऐसी स्थिति में हमारी कार्यक्षमता प्रभावित होती है और हमारी शारीरिक व मानसिक विकास यात्रा में व्यवधान आता है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ