नर्वस नाइनटीज

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

शब्द नर्वस नाइनटीज (Nervous Nineties) सामान्यतः क्रिकेट के खेल में काम में लिया जाता है।[१][२]

यह शब्द समीक्षात्मक रूप में उस समय काम में ली जाती है जब कोई बल्लेबाज किसी मैच में अपना स्कोर ९० रन से उपर बना लेता है लेकिन शतक बनाने में सफल नहीं हो पाता। अतः बल्लेबाज की अवस्था के अधीर (अंग्रेज़ी में नर्वस) होने के कारण और रनों की संख्या नब्बे (नाइनटीज) के कारण इसे नर्वस नाइनटीज कहा जाता है।

सन्दर्भ

  1. मार्टिन एम्मर्सन (१६ मई २००६). "Nervous nineties" [अधीर नब्बे] (अंग्रेज़ी में). बीबीसी. मूल से 25 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १७ अप्रैल २०१४.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  2. ओस्मान समिउद्दीन (१३ जनवरी २००७). "Gibbs stuck in the nineties rut" [गिब्ज़ नब्बे के फेर में रुके] (अंग्रेज़ी में). क्रिक-इन्फो. मूल से 7 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १७ अप्रैल २०१४.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)

साँचा:क्रिकेट आँकड़े