नार्कोएनालिसिस

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

भारत सहित कुछ देशों में पुलिस बल अपराध के अभियोगी व्यक्तियों से पूछताछ मी कुछ विशिस्थ ओष्धियो का प्रयोग करते हैं, ये ओष्धी ऐसा प्रभाव डालती है कि व्यक्ति बिना जाने पूछे हर उस सत्य को प्रकट कर देता ही जिसे वो छिपाना चाहता था इन दवाओ के प्रयोग को ही नारकोऐनालिसिस कहते हैं। इनके प्रभाववश व्यक्ति की तर्क शक्ति ही समाप्त हो जाती है परंतो स्मृति तथा वाणी पे कोई प्रभाव नहीं पड़ता इस लिए हर प्रश्न का सही जवाब देता है
उसकी कल्पना शक्ति खत्म हो जाने से वो झूट नहीं बोल सकता है सेकनोल, हयोसीन सोडियम पेंथोल ऐसे दवाए हैं जिनका प्रयोग इस में होता है इन्हे शिरा के माध्यम से डालते हैं प्रयोग हेतु विशेज्ञता होनी चाहिए सबसे ज्यादा सोडियम पेंथोल प्रयोग आती है किंतु दवा की ज्यादा मात्र प्रयोग लेन पर कोमा या मृत्यु भी हो सकती है इसका प्र्योग मनोवैज्ञानिक भी करते हैं