पासा

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पासा या गोटी चौसर नाम के एक भारतीय खेल में फेंका जाने वाला चार फलकों वाला मुख्यत: लकड़ी या हड्डी का बना हुआ टुकड़ा होता है जिस पर चारो ओर चिन्दियाँ बनी होती हैं। हिन्दी मुहावरों में पासा पलटना काफी मशहूर है जिसका मतलब होता है हारी हुई बाजी जीतना। इसी प्रकार इस शब्द से जुड़ा हुआ एक दूसरा मुहावरा है पासा फेंकना जिसका अर्थ होता है भाग्य आजमाना।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें