फुफ्फुसीय शोथ

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:आधार फुफ्फुसीय शोथ (साँचा:Lang-en) वह तरल पदार्थ होता है, जो फेफड़ों के हवा रिक्त स्थान और परेंकाय्मा (parenchyma) में जगह ले लेता है। इस तरल पदार्थ की वजह से इम्पैरेड गैस एक्सचेंज अर्थात फेफड़ों द्वारा गैस विनिमय में दिक्कत होती है, और इसकी वजह से सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया भी बाधित होती है।