बकुलाही नदी

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ज्ञानसन्दूक नदी

बकुलाही नदी, भयहरणनाथ,प्रतापगढ़


उत्तर प्रदेश में बहने वाली एक नदी है। उत्तर प्रदेश के कई ज़िले बकुलाही नदी के पावन तट पर बसे हुए है। यह रायबरेली जिले के भरतपुर झील से निकली है।[१][२][३][४]


इतिहास

बकुलाही नदी अति प्राचीन वेद वर्णित नदी है। इस नदी का प्राचीन नाम 'बालकुनी' था, किन्तु बाद में परिवर्तित होकर 'बकुलाही' हो गया। बकुलाही शब्द लोक भाषा अवधी का शब्द है। जनश्रुति के अनुसार बगुले की तरह टेढ़ी-मेढ़ी होने के कारण भी इसे बकुलाही कहा जाता है।

उद्गम

बकुलाही नदी उद्गम का उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िला के भरतपुर झील से हुआ है। वहां से चलते हुए यह नदी बेंती झील, मांझी झील और कालाकांकर झील से जलग्रहण करते हुए बड़ी नदी का स्वरूप प्राप्त करती है।प्रतापगढ़ मुख्यालय के दक्षिण में स्थित मान्धाता ब्लॉक को हरा-भरा करते हुए यह नदी आगे जाकर खजुरनी गांव के पास गोमती नदी की सहायक नदी सई में मिल जाती है।[५]

पौराणिक उल्लेख

बकुलाही नदी का संक्षिप्त वर्णन वेद पुराण तथा कई धर्मग्रंथों में है। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित वाल्मीकि रामायण में बकुलाही नदी का उल्लेख किया गया है। वाल्मीकि रामायण में बकुलाही नदी का जिक्र इस प्रकार है, जब भगवान राम के वन से वापस आने की प्रतीक्षा में व्याकुल भरत के पास हनुमान जी राम का संदेश लेकर पहुंचते हैं। हनुमान जी से भरत जी पूछते हैं कि मार्ग में उन्होंने क्या-क्या देखा। इस पर हनुमान जी का उत्तर होता है-

सो अपश्यत राम तीर्थम् च नदी बालकुनी तथा बरूठी,
गोमती चैव भीमशालम् वनम् तथा।

वहीं इस नदी का वर्णन श्री भयहरणनाथ चालीसा के पंक्ति क्रमांक 27 के इन शब्दों में है-

बालकुनी इक सरिता पावन।
उत्तरमुखी पुनीत सुहावन॥


सन्दर्भ

  1. "'राज और समाज' का साझा प्रयास: बकुलाही पुनरोद्धार". Indiawaterportal.org. मूल से 8 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अगस्त 2014.
  2. "गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई बकुलाही की तराई". अमर उजाला. 29 जुलाई 2014. मूल से 8 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अगस्त 2014.
  3. "संसद में गूंजी थी बकुलाही की धारा". जागरण. मई 12,2012. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  4. "Location: Policy Level". तरुण भारत संघ (English में). मूल से 8 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अगस्त 2014.
  5. "Some physicochemical characteristics of River Bakulahi within Pratapgarh District" (PDF). Connect Journals. 15.06.2012. मूल (PDF) से 9 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अगस्त 2014. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:भारत की नदियाँ

साँचा:विश्व की नदियां