बोतल पाम

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बोतल पाम

बोतल पाम एक बहुवर्षीय, पूष्पीय पौधा है। यह मूलरूप से मॉरिशस का निवासी है। इसका तना फूला हुआ होता है। इसकी चार या छः पत्तियाँ ही होती है जो वृक्ष के ऊपर मुकुट के समान निकलीं होती हैं। यह पौधा अधिक शीत सहन नहीं कर पाता है तथा 00C तापमान पर इसकी मृत्यु हो जाती है।

स्रोत

सन्दर्भ