मंगल के उपग्रह

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:Double image मंगल ग्रह के २ प्राक्रुतिक उपग्रह है फ़ोबस और डाइमस। इन उपग्रहो को मंगल के द्वारा पकडे हुए क्षुद्रग्रह माना जाता है। इन उपग्रहो कि खोज सन 1877 मे असफ़ हॉल ने कि थी। उसने इनका नाम युनानी पौराणिक कथाओ के पात्र फ़ोबस और डाइमस जो कि युध के देवता अरेस के पुत्र थे के नाम पर रखा। फ़ोबस और डाइमस दोनो शब्दो का अर्थ भय है। साँचा:सौरमण्डल