मिट्ठूलाल अग्रहरि

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

मिट्ठूलाल अग्रहरि (मृत्यु: ५ अक्टूबर २००९) उत्तर प्रदेश प्रान्त से एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे।[१] उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के शाहगंज के पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा निवासी मिट्ठूलाल अग्रहरी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज़ सरकार के खिलाफ जम कर हिस्सा लिया था। मूलतः आज़मगढ़ जनपद के अहिरौली थाना अंतर्गत समसाबाद गाँव के निवासी स्वतंत्रता सेनानी मिट्ठूलाल को 3 सितंबर 1942 को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 38 व 35 (4) डी आय आर में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था। इस दौरान वें 6 माह तक कारावास मे रहे। जेल से बाहर आने के बाद भी वे देश को आज़ादी दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। 105 वर्षीय वयोवृद्ध सेनानी मिट्ठूलाल अग्रहरि 5 अक्टूबर 2009 को सुबह 8 बजे हृदयघात के कारण निधन हो गया।[२] अश्रुपूरित नयनों के बीच श्री अग्रहरी को गार्ड ऑफ़ हॉनर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

सन्दर्भ

  1. मिट्ठूलाल अग्रहरि, स्वतंत्रता सेनानी साँचा:Webarchive - भारत डिस्कवरी, अभिगमन तिथि: १७ जून २०१४
  2. नहीं रहे जंग-ए-आजादी के सेनानी मिट्ठूलाल - डब्ल्यू.एन.डॉट.कॉम, अभिगमन तिथि: ६ अक्टूबर २००९