रन (क्रिकेट)

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चित्र:This is scoring.OGG क्रिकेट के खेल में रन स्कोर करने की बुनियादी इकाई है। रन बल्लेबाज़ द्वारा बनाये जाते हैं और प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा बनाया गया स्कोर (और अतिरिक्त) को जोड़ने पर प्राप्त स्कोर टीम का कुल स्कोर कहलाता है।

जब एक खिलाड़ी ५० (अर्धशतक), १०० रन (शतक) अथवा ५० के अन्य गुणज के रूप में रन बनाता है तो इसे व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में माना जाता है।

नियम

क्रिकेट में रन-स्कोर से सम्बद्ध नियम क्रिकेट नियमावली१८ में उल्लिखित हैं।[१]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. "Law 18 Scoring runs" [नियम १८ स्कोरिंग रन]. बडी क्रिकेट क्लब. मूल से 9 अक्तूबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2014.

साँचा:क्रिकेट आँकड़े