विज्ञान साक्षरता

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

विज्ञान साक्षरता (science literacy) या वैज्ञानिक साक्षरता (Scientific literacy) उन लिखित, संख्यात्मक एवं डिजिटल साक्षरताओं के समूह को कहते हैं जो विज्ञान, विज्ञान की कार्यविधि, प्रेक्षणों एवं सिद्धान्तों को समाहित किए हुए है। विज्ञान साक्षरता का सबसे महत्वपूर्ण सम्बन्ध वैज्ञानिक विधि को समझने, मात्रक, इकाइयों, मापन की विधियों, आदि से है। इसके साथ ही विज्ञान के मुख्य क्षेत्रों, जैसे भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, भूविज्ञान, पर्यावरण, एवं संगणन आदि की मूलभूत जानकारी विज्ञान साक्षरता के अन्तर्गत आती है।