हेलो: द फ़ॉल ऑफ़ रीच

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:Infobox book हेलो: द फ़ॉल ऑफ़ रीच' (साँचा:Lang-en) २००१ की काल्पनिक विज्ञान पर आधारित एरिक नायलंड द्वारा लिखी पुस्तक है जो हेलो शृंखला पर आधारित है और हेलो:कॉम्बैट इवोल्व्ड के पहले की कहानी बयां करती है जो शृंखला का पहला खेल है। यह हेलो के काल्पनिक ब्रहमांड में बढती है जो २६वि शताब्दी में कई ग्रहों व स्थानों पर घटती है। पुस्तक उन हादसों का वर्णन करती है जिसके चलते गेम की शुरुआत होती है और स्पार्टन II सुपर सोल्जरों के उद्गम का कारण बताती है व साथ ही साथ शृंखला के मुख्य हीरो मास्टर चीफ़ की कहानी बताती है।

सन्दर्भ